सम्माननीय आगन्तुक
आप इस ब्लॉग पर आये सो सबसे पहले आपको धन्यवाद की आप ने अपना कुछ समय यहाँ पर दिया और हम समझते हैं कि शायद आप की यह रूचि भी होगी की विषय वस्तु को और अधिक जानने की कोशिश करें | तो हम आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि यह ब्लॉग आप के लिए फायदेमंद साबित होगा | जहाँ आपको शाबर मन्त्र, तन्त्र, यन्त्र और टोटको से सम्बंधित अनेको प्रमाणिक ज्ञानवर्धक सामग्री प्राप्त हो सकती है |
हमारे नियमित पाठकगण, साधक अक्सर हमे अपने अनुभव, प्रयोग आदि के विषय में बताते रहते है और अपनी शंकाओ के समाधान भी समय समय पर प्राप्त करते रहते है | आप अधिक जानकारी यहाँ देख सकते है >>>>Click Me>>>>
और अभी तक हमारे नियमित साधको, पाठको द्वारा ऐसी ईबुक जिसके द्बवारा मनचाही सिद्धि प्राप्त हो, सात्विक-तामसिक-देवी-देवता-भूत-प्रेत-जिन्न-परी-मुव्वकिल-मसान-मुंजा-कलवा-वीर-बेताल-आत्मा-यक्षिणी-भूतनी-चुड़ैल-पीर-सय्यद-अघोर,शमशानिक शक्तियां व् अन्य इथर शक्तियों की प्राचीन, गुप्त, प्रमाणिक शाबर साधना, तन्त्र, प्रयोग व् सिद्धि की बार बार मांग करने पर हम साधकों, पाठको के लिए Shabar Mantra Part 21 लेकर आये है |
शाबर मन्त्र भाग 21 में आपको भूत, प्रेत, जिन्न, मसान, देवी, देवता, वीर, पीर, सय्यद, अघोर, श्मशानी शक्तिया जैसी अनेक शाबर मन्त्र साधनाए मिलेगी अर्थात प्रत्यक्षीकरण साधना मिलेगी | जिनको सिद्ध करने के बाद आप उनसे मनचाहा काम करवा सकते है| इस शाबर मन्त्र भाग 21 में बहुत सी सात्विक व् तामसिक साधनाए दी गयी है जोकि सरल भी है और भयावह भी है | और इनको सिद्ध करने की इच्छा तो बहुत से साधक करते है लेकिन मार्गदर्शन के आभाव में वे सही दिशा की ओर साधन नही करते है तो ऐसे साधको के लिए यह शाबर मन्त्र भाग 21 अतुल्य निधि के समान अपनी अद्वितीय भूमिका निभाएगी इसी आशा, विश्वास और उम्मीद के साथ इसको ईबुक के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है | ये साधनाए कमजोर दिल वाले व्यक्तियों के लिए नही है | जो इस तन्त्र क्षेत्र में है और जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की सोच रखते है, जो मेहनत कर सकते है |
NOTE : यह ईबुक मनोरंजन के लिए नही है | और ना ही कोई भी कमजोर दिल के पाठक इसमें दी गयी साधना को बिना सोचे समझे, बिना किसी सक्षम गुरु के, या बिना समर्थ साधक के दिशा निर्देश में करने का प्रयास ना करे |
चेतावनी : BLOG तथा EBOOKS का उद्देश्य केवल विषयवस्तु से परिचित कराना हैं तथा इन प्रयोगों व मन्त्रों का चंचलता से प्रयोग करना या जांचने के उद्देश्य से प्रयोग अथवा किसी बेगुनाह को कष्ट देने हेतु अथवा अपने गलत नियत से किसी पर प्रयोग करने पर स्वयं का नुकसान होना संभव हैं | BLOG तथा EBOOKS पर दिए गये मन्त्र, तन्त्र व यंत्र प्रयोग प्रमाणिक हैं तथा इनके परिणाम भी शीघ्र प्रकट होते हैं | BLOG तथा EBOOKS पर दिए गये इन मन्त्रो, तंत्रों, यंत्रो व प्रयोगों से किसी भी तरह का शारीरिक, मानसिक नुकसान के लिए लेखक अथवा लेख किसी भी प्रकार जिम्मेदार नहीं हैं | आप स्वयं की जिम्मेदारी पर ही सोच समझ कर प्रयोग करें | हालाँकि EBOOKS में पूरी विधि, समाधान व उपाय दिए गए हैं जिनसे की किसी भी तरह का नुकसान होना संभव नहीं हैं लेकिन हम किसी भी तरह की फायदे या नुक्सान की जिम्मेदारी नही लेते है |
हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से और इंटरनेट पर उपलब्ध भ्रमित करने वाले अन्य मंत्रों से हटकर आपको शुद्ध प्राचीन व प्रमाणिक मंत्र साधना व टोटके प्रदान करें।और हम यही चाहते हैं कि जैसा कि पहले किसी समय में हमारे भारतवर्ष में मंत्र साधना का बहुत ही नाम व प्रचलन था लेकिन धीरे-धीरे अब वे सभी साधनाएं लुप्त हो चुकी है और उनका कारण यही था कि जिन ज्ञानियों के पास जो ज्ञान था उन्होंने उस ज्ञान का विस्तार ज्यादा नहीं किया या शायद उन्होंने इस ज्ञान का विस्तारण जरूरी नहीं समझा और परिणाम स्वरुप वह अपने मंत्र साधना विज्ञान को अपने साथ ही ले गए और अब जो कुछ भी मंत्र तंत्र साधना आदि बची है वह केवल नाम मात्र की है। तो हमारा उद्देश्य यही है कि हम उन मंत्र-तंत्र साधनाओं को संग्रहित करें और जरूरतमंदों के पास पहुंचाए पहुंचाए ताकि वें लोग भी अपनी समस्याओं का निदान पा सके और अपने रिश्तेदारों भाई बंधुओं वह प्रेमी जनों की दुखों को दूर करें और समाज में भलाई का कार्य करें लोगों की सहायता करें
वैसे तो आपने INTERNET पर और भी कई WEBSITES और BLOGS पढ़े होंगे परन्तु जैसे की इस BLOG तथा EBOOKS पर दिए गये मन्त्र, तन्त्र, यंत्र व प्रयोग प्रमाणिक हैं तथा इनके परिणाम भी शीघ्र प्रकट होते हैं |
इस ब्लॉग की सामग्री (EBOOKS) को अनुभवों, विश्वासों, प्रयोगों तथा मान्यताओ के आधार पर ही पेश किया जा रहा हैं |
यह आशा की जाती हैं की आपको यह BLOG बेहद पसंद आएगा तथा आपके लिए लाभदायक होगा |
शुभेच्छक