शाबर मन्त्र भाग-12 में शक्तिशाली शाबर मंत्रो, तंत्रों व यंत्रो व् टोटको को सम्मिलित किया गया है जो की ग्रामीण परिवेश में अक्सर प्रयोग में लाये जाते है जिनके द्वारा सन्तान की इच्छा रखने वाले युवक व् युवतिया, महिला व् पुरुष, अथवा पति-पत्नी, नि:सन्तान दम्पति अपने जीवन को बिना पापा-मम्मी सुने व्यर्थ समझते है, उनके घर भी इश्वर की असीम अनुकम्पा से बच्चो की किलकारी सुनाई पड़ती है | शादी केवल दो शरीरो का मिलन ही नहीं बल्कि दो आत्माओ का मिलान होता है | शादी से दो परिवार आपस में एक दुसरे से जुड़ते है और शादी के बाद फिर एक नयी आत्मा/जीव को इस धरती पर एक नया जन्म मिलता है आपकी संतान के रूप में आपके और आपके हमसफर के सहयोग से, परन्तु यह एक बहुत ही बड़ा दुर्भाग्य है की शादी के बाद अगर संतान न हो | तो यह नि:सन्तानता अपके लिए एक सबसे बड़ी अकाट्य परेशानी का कारण बन जाती है क्योकि हमारा यह महान समाज उस औरत को जीने नहीं देता, उसे ताने मारता है "बाँझ" का नाम उसे दिया जाता है | परिवार में मदभेद होने लगते है और कई बार बात तलाक तक पहुच जाती है |
संतानहीनता अर्थात् जब आप बच्चे को जन्म देने में असमर्थ हों | अधिकांश पुरुष और महिलाएं यह मानते हैं कि वे बच्चे को जन्म दे सकेंगे | लेकिन सच्चाई यह है कि हर दस में से एक दंपति को गर्भधारण में कठिनाई होती है | कुछ महिलाएं तथा पुरुष बच्चा नहीं चाहते हैं | लेकिंन जो दंपति बच्चे की आशा करते हैं, उनके लिए संतानहीनता दुख, दर्द , क्रोध तथा निराशा का कारण बन जाती है |
प्राय: ही संतानहीनता का दोष महिला के सिर पर थोंप दिया जाता है परंतु लगभग आधे मामलों में इसके लिए पुरुष लोग भी जिम्मेवार होते है | कभी-कभी पुरुष इस बात पर विश्वास नहीं करता है कि यह समस्या केवल उसके ही कारण हैं, या इसके लिए दोनों जिम्मेवार हैं | वह ग़लत फ़हमी या अज्ञानता के कारण ऐसा सोच सकता है कि क्योंकि वह मैथुन क्रिया करने में सक्षम हैं, इसलिए संतानहीनता के लिए वह जिम्मेवार नहीं हो सकता | इस कारण वह अपनी जांच करने से मना कर सकता है तथा उसे इस बात पर क्रोध भी आ सकता है जब पुरुष को उसकी सन्तान उत्पत्ति सामर्थ्यता का परीक्षण करवाने को कहा जाए | अधिकतर यह इसलिए होता है, क्योंकि समाज में संतानहीनता को शर्म की निगाह से देखा जाता है और पुरुष के लिए बच्चे पैदा करना मर्दानगी की निशानी समझी जाती है | अत: आप लोगो की भलाई के लिए इस eBook में उन सभी मन्त्र, तन्त्र, यंत्र, टोटको आदि का वर्णन किया गया है जो की किसी सन्तान की इच्छा रखने वाले दम्पति की इच्छा पूरी कर सके |
भाषा: हिंदी मूल्य: 351/-
No comments:
Post a Comment