शाबर मन्त्र भाग-13 तन्त्र सामग्री और उनके प्रयोग
तन्त्र में प्रयुक्त की जाने वाली गुप्त तांत्रिक वस्तुए जिनको आपने आजतक इंटरनेट में नाम भी नही सुना होगा और ना ही किसी भगत ने आज तक ऐसी वस्तुओ का जिक्र ही किया होगा |अभी तक आपने इन्टरनेट की दुनिया से तन्त्र के क्षेत्र में जो भी कुछ जाना है कि किन-किन वस्तुओं का तन्त्र में प्रयोग किया जाता है, तो यह मेरा दावा है की आप इन्टरनेट पर उन सभी सामग्रियों की जानकारी प्राप्त नही कर सकते जिनको इस छोटी सी ebook के माध्यम से दर्शाया जा रहा है | और अक्सर बड़े-बड़े भगत लोग उन समाग्रियो के विषय, प्रयोग, नाम, मन्त्र आदि को छुपा कर रखते है और केवल घरेलू परम्परा में ही केवल अपने खास भगत या रिश्तेदार को ही बताते है जैसे की तन्त्र में प्रयुक्त होने वाले 52 दाने | इन दानों को कैसे प्रयुक्त किया जाता है और इनके साथ किस मन्त्र का प्रयोग किया जाता है ये बाते आपको हर कोई नही बताता और मै तो यहाँ तक कहूँगा की इनका प्रयोग एक गुरु अपने खास शिष्य को भी नही बताता है | आप इसी ebook में बहुदा प्रयोग की जाने वाली तंत्र सामग्रियों के विषय में जानेंगे जैसे तंत्र दानो के प्रयोग ( जैसे भुत दाना, प्रेत दाना, बेताल दाना, वीर दाना, जींद दाना, पलित दाना, मसान दाना, खबीस दाना, देवी दाना, देवता दाना, पितृ दाना, और भी ऐसे 52 दानों के विषय में वर्णन और प्रयोग बताये गये है |) काली हल्दी, इन्द्रजाल, कपूर, आक का पौधा, नागकेसर, बिल्ली, दूर्वा, अश्व (वाहन) नाल, गोमती चक्र, गोरखमुंडी तंत्र:, हत्थाजोड़ी, इन्द्रजाल तंत्र, वनस्पति के तान्त्रिकीय टोटके, मोरपंख, गोरोचन, सियार सिंगी, आपामार्ग और भी एनी काई तांत्रिक सामग्रियों का सविस्तार वर्णन किया गया है और उनको किस तरह से प्रयोग किया जाता है और किन मन्त्रो के द्वारा इनको चलाया जाता है आदि अनेक बातो का विवरण इस ebook में बताया गया है |
No comments:
Post a Comment